रुधौली (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद
सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया निवासी एक युवक बाइक से अपने भांजे के साथ जनपद संतकबीर नगर के राजघाट अपनी बहन से मिलने गया था। बुधवार को शाम को घर वापस लौटते समय अचानक उसकी बाइक एक खंभे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त गम्मीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने लाई।
तुरकौलिया निवासी राज पासवान (21) पुत्र दशरथ पासवान अपने भांजे कल्लू (8) के साथ बुधवार की सुबह बाइक से जनपद संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के राजघाट में अपनी बहन के ससुराल गया था। वहां से वह वापस घर लौट रहा था। तभी रुधौली बखिरा रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पास बाइक अचानक अनियंतन्त्रित होकर खम्भे से टकरा गई। घायल राज पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ ही कल्लू को गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा ने घायल कल्लू को प्राथमिक चिकित्सा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में भर्ती कराया।