बस्ती। निज संवाददाता
अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बस्ती मंडल डॉ. सीके शाही का हृदयगति रुकने से बुधवार को निधन हो गया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल बस्ती से गोरखपुर के लिए रेफर किया गया था। गोरखपुर पहुंचने से पहले मगहर के पास उन्होंने अंतिम सांस ली। वह शुगर और ब्लडप्रेशर के मरीज थे।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी डॉ. शाही गोरखपुर में तारामंडल के पास रहते थे। अपर निदेशक कार्यालय में वह जेडी के पद पर तैनात थे तथा अपर निदेशक के चार्ज पर थे। कार्यालय स्टाफ का कहना है कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उनका ब्लडप्रेशर कम हो गया था तथा वह काफी बेचैनी महसूस कर रहे थे। कार्यालय में कुछ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज शुरू किया गया। वह शुगर व ब्लडप्रेशर के मरीज थे। पैर में जख्म होने के बाद से कई दिनों से इंसुलिन पर थे। एडी के भर्ती होने की सूचना पर जिला अस्पताल व सीएमओ कार्यालय के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्टाफ पहुंच गया।
चिकित्सकों के अनुसार ब्लड प्रेशर में तो कुछ सुधार हुआ, लेकिन बेचैनी नहीं कम हो रही थी। चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। साथ मौजूद स्टाफ के अनुसार संतकबीरनगर के मगहर के पास उन्होंने अंतिम सांस ली। गोरखपुर में उन्हें एक हृदयरोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।