अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड जहाँगीरगंज की ग्राम सभा समडीह में शासन की मंशा के विपरीत दबंग ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के बल पर रात्रि में जेसीबी मशीन लगाकर चकमार्ग पटवाया गया । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत समडीह के प्रधान बिना नापजोख किये ही जबरदस्ती पीड़ित छेदी एवं बेदी के खेत में रात्रि में जेसीबी मशीन लगाकर मनरेगा योजना से बन रहे चकमार्ग को पटवा दिया। पीड़ित छेदी एवं बेदी ने बताया कि उनकी चक सोलह विस्वा पाँच धुर की है परन्तु चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान ने बीती रात दबंगई के बल पर खेत से जेसीबी लगाकर चकमार्ग पटवा दिया अब स्थिति यह है कि पीड़ितों का रकबा कम हो गया है। पीड़ित ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल से बात हुई थी और लेखपाल निशानदेही करने के लिए आने वाले थे इसी बीच दबंगई के बल पर बीती रात जेसीबी मशीन लगाकर चकमार्ग खेत से ही निकाल दिया गया ।
इसे भी पढ़ें : तंबाकू नियंत्रण समिति ने किया लोगों को जागरूक
इस सम्बंध में जब लेखपाल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंनो बताया कि मैं मौके पर आकर निशानदेही करने के लिए तैयार था लेकिन जानकारी मिल रही है कि रात्रि में ही जेसीबी लगाकर चकमार्ग बना दिया गया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी आलापुर से की है और चकमार्ग की राजस्व टीम द्वारा निशानदेही कर चकमार्ग पटवाने का निवेदन किया है और चकमार्ग निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने की माँग की है।
इसे भी पढ़ें : शराब के नशे में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या