पीलीभीत में न्यूरिया क्षेत्र के एक घर में पानी की मोटर स्टार्ट करने गई बहन को बिजली का करंट लग गया। भाई व पिता ने तो उसे बचा लिया, लेकिन करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। हादसा थाना न्यूरिया के धनकुना गांव में गुरुवार सुबह सात बजे हुआ।
न्यूरिया के धनकुना निवासी उमाकांत मिश्रा की पुत्री सृष्टि गुरुवार सुबह मोटर चलाने गई थी। अचानक उसे करंट लगा और वह चिल्लाने लगी। बहन को चिल्लाते देख 17 वर्षीय भाई विशाल बचाने पहुंचा। उसने बहन को तार से छुड़ा दिया लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गया। इस बीच पास में बैठे पिता उमाकांत मिश्रा (47) बेटे को बचाने के लिए दौड़े। उमाकांत बेटे को तो बचा नहीं सके बल्कि खुद करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से पिता-पुत्र दोनों तड़पने लगे।
आनन-फानन में परिवार के लोग दोनों को लेकर जिला अस्पताल गए। जिला अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने न्यूरिया थाना पुलिस को दी और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। एसओ न्यूरिया उदयवीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।