यूपी के कानपुर में बुधवार देर रात हुए हादसे में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार की शाम को जाम लगा दिया। परिजन 50 लाख रुपये का मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है।
बुधवार की देर रात को कानपुर के निशातगंज पेपर मिल चौराहे के पास तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया था। जिसमें दो निशातगंज निवासी सुरेंद्र 25 और रायबरेली निवासी संदीप बुरी तरह से घायल हो गए थे। गुरुवार को दोनों की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे।