महादेव की नगरी कही जाने वाली काशी यानी वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। बाबा विश्वनाथ धाम को सजाने के लिए थाईलैंड, उंटी, कोलकाता व बैंगलोर से 12 प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं। यह जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दी।
महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद से अपनी दिव्यता और भव्यता के लिए पूरे विश्व में विख्यात हो गया है। लोकार्पण के बाद पहली बार काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली का आयोजन होगा, जिसमें धाम को दीपों से सजाने के साथ ही करीब 50 टन से ऊपर फूलों से भी सजाया जा रहा है। धाम की सुगंध पूरे विश्व में फैले इसलिए ऑर्किड, एन्थुरियम-राजहंस, लीलुम्स-कुमुदिनी, हाइड्रेंजिया, कार्नेशन, गुलाब, जिप्सी, ब्लू डाई, कृशान्ति, रजनीगंधा, गोम्फरेना, मदार व कमल आदि फूलो से डेकोरेट किया जा रहा है।
यह कार्य विशाखापट्टनम के एक प्रसिद्ध डेकोरेटर की ओर से खुद के खर्चे पर कराया जा रहा है जिस पर 80 लाख से एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर आने वाले अतिथियों का भाजपा की ओर से स्वागत किया जा रहा है उन्होंने काशी वासियों से आह्वान किया कि सभी लोग धाम में जाकर उसे देखे और अभिभूत हैं। मुझे उम्मीद है कि पूरे विश्व में इसकी सुगंध फैलेगी।