देवरिया। निज संवाददाता
डीएम आशुतोष निरंजन ने कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम, बचाव, इलाज आदि में व्यवस्थाओं को सुचारू और व्यवस्थित बनाये रखने के लिए अधिकारियों के साथ बुधवार को वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र की उपस्थिति में प्रशासनिक, पुलिस, विकास, स्वास्थ्य, अधिशासी अधिकारी जुडे़। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में संसाधनों को विकसित करने और आवश्यक सामानों का डिमांड समय से किये जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई के साथ पालन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आरआर टीम प्रभावी रूप से जांच और सर्वे करें। कोविड संक्रमितों के मिलने पर उन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाये। उन्होने यह भी कहा कि नॉन कंटेनमेंट जोन के लोगो में यह जागरूकता लायी जाये कि वह इस महामारी के लक्षणों को छिपायें नहीं, तुरन्त जांच करायें। कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग व हर घर के व्यक्ति की जांच की जाये। उन्हें निगरानी और आरआर टीम की ओर से अनिवार्य रूप से दवा का पैकेट दी जाये। डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन युक्त अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों को शीघ्रता के साथ उपलब्ध करायें। उन्होंने नॉन कोविड, प्रिज्मपटिव केस के मरीजों का भी इलाज सुचारू रुप से किये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जो भी फ्रंट लाइन वर्कर छूटे हैं, उसके संबंधित विभागों के अधिकारी ट्रेसिंग करते हुए उनका टीकाकरण करायें। 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के टीकाकरण का काम प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण भी कुछ दिनों के अंदर किया जाना है, इसके लिये पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इस टीकाकरण में लोगों की संख्या अधिक होगी, ऐसे में टीकाकरण केंद्रो के क्षेत्र में पर्याप्त जगह वाले विद्यालय को चिह्नित पहले ही इसकी व्यवस्था करें। डीएम ने होम आइसोलेशन, कंटेनमेंट जोन, टीकाकरण, भर्ती मरीजों के भोजन आदि की व्यवस्थाओं को लेकर गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन में तय दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। इस वर्चुअल मीटिंग में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी जुड़े।