यूपी के रामपुर में एक महिला की हरकतों ने पति के होश उड़ाकर रख दिए। महिला को अपने तीन बच्चों पर भी तरस नहीं आया और कारनाम कर बैठी। जिस दिन महिला ने ये कदम उठाया उस दिन पति कुछ सामान लेने गया था। लौटकर आया तो उसे पत्नी नहीं मिली। घर पर बच्चे रो रहे थे। शक होने पर संदूक खोलकर देखा तो सारा माजरा समझ आ गया। इसी बीच पति को एक मोबाइल मिला जिसने महिला के सारे राज खोलकर रख दिए। महिला अपने प्रेमी संग भागी थी। महिला के पति ने पत्नी को भगाने वाले युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जो व्यक्ति उसकी पत्नी को ले गया है वह पैसों के लालच में पतनी की हत्या कर सकता है।
मामला तहसील क्षेत्र के मिलक खानम के गांव टरकपुरी का है। गांव निवासी एक युवक ने मिलक खानम पुलिस को बताया कि वह 5 नवंबर को घर से सामान लेने बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी सहित तीन बच्चे थे। सामान लेकर जब वह घर पहुंचा तो घर में उसकी पत्नी मौजूद नहीं थी और बच्चे घर मे रो रहे थे। गांव में इधर-उधर तलाश किया तो पत्नी का कोई पता नही चला। बाद में कमरे में रखे संदूक को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए।
संदूक से समूह और भैंस बेचकर रखे 60 हजार रुपयों समेत सोने चांदी के आभूषण गायब थे। बाद में छुपाकर रखे मोबाइल से पत्नी व एक युवक के कुछ अश्लील फोटो मिलने पर उनके संबंधों की जानकारी हुई। महिला के पति ने तहरीर में पुलिस से आशंका व्यक्त की है कि युवक ने ने उसकी पत्नी का अपहरण किया है। ओर वह धनराशि व आभूषणों के लालच में उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है। पति ने पुलिस से महिला को तलाश कर युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।