
प्रदेश के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार भी जेईई-मेन के जरिए प्रवेश लिया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेशार्थियों को तीनों विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा।
पहले चरण के जेईई-मेन 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चल रही है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ(एकेटीयू) से संबद्ध सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष से जेईई-मेन के माध्यम से प्रवेश लिया जा रहा है।
इसी तरह हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर (एचबीटीयू) व मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमएमटीयू) में प्रवेश भी जेईई-मेन के माध्यम से प्रवेश लिया जा रहा है। पूर्व में इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा (यूपीएसईई) का आयोजन किया जाता रहा है। जेईई-मेन से प्रवेश के बाद भी छात्रों की समस्या यह रहती है कि उन्हें एकेटीयू के साथ ही एचबीटीयू व एमएमटीयू की वेबसाइट पर अलग-अलग शुल्क जमा करके पंजीकरण कराना पड़ता है।
संबंधित खबरें
एचबीटीयू व एमएमटीयू में प्रवेश के लिए अलग-अलग मेरिट बनती है। इसी तरह एकेटीयू के कॉलेजों में प्रवेश के लिए अलग मेरिट बनती है। छात्रों का कहना है कि यदि तीनों विश्वविद्यालय एक साथ प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराते तो उन्हें ज्यादा सहूलियत होती। साथ ही तीन जगह शुल्क भी नहीं जमा करना पड़ता।
जेईई-मेन का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सेशन एक (अप्रैल सेशन) के लिए जेईई मेन 2022 के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जेईई मेन 2022 का आयोजन इस बार दो सत्रों में किया जा रहा है। सेशन एक के लिए आवेदन प्रक्रिया पहली मार्च से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (jeemain.nta.nic.in) पर चल रही है। जेईई मेन 2022 का सेशन दो मई में आयोजित किया जाएगा।