यूपी के अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले शोहदों से पुलिस एनकाउंटर के बाद अब एंटीरोमियो टीम पर एक्शन हुआ है। अंबेडकरनगर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने एंटीरोमियो टीम के नौ पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। इनमें दो पुरुष एसआई और दो महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। इसके अलावा थाने के एसओ को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
घटना 15 सितंबर की शाम की है। हंसवर थाना क्षेत्र के हीरपुर बाजार में साइकिल से स्कूल से घर लौट रही छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दुपट्टा खींच लिया था। दुपट्टा खींचे जाने से छात्रा अनियंत्रित होकर साइकिल समेत बीच सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने बाइक को छात्र के ऊपर चढ़ा दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आवारा लड़के ने स्कूल से लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचा, गिरते ही दूसरी बाइक ने रौंदा, बच्ची की जान चली गई
घटना के बाद एसपी ने लिया एक्शन
छात्रा की मौत का मामला सूबे के मुखिया तक पहुंचा तो पुलिस ने हरकत में आई। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने घटना में एंटीरोमियो टीम की लापरवाही पाई। सोमवार को एसपी ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार, महिला कांस्टेबल सुमन सिंह, महिला कांस्टेबल अंशिका सिंह को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।