दो दिन में विद्यालय में चोरी की दूसरी घटना
लार,देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरियों गांव का सिलसिला अभी थमने का नाम नही ले रहा है और इसको लेकर ग्रामीण लोग दहशत में थे।तभी सोमवार की रात चोरों ने फ़रियाँवडीह उच्च प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाते हुये ताला तोड़ हजारों रुपय का समान चुरा ले गए। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका निर्मला त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया है कि सुबह सफाई कर्मचारी रघुनाथ की विद्यालय के ताले पर नजर पड़ी तो उन्होंने देखा ताला टूटा है तो उन्होंने इसकी सूचना मुझे दी, मैं विद्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुँची तो देखा की 4 बोरी राशन, खेल का समान, पंखा, बल्ब, बर्तन के सभी समान, पुस्तक, विज्ञान किट इत्यादि सब चुरा ले गए है।उन्होनें बताया की विद्यालय बंद होने के बाद विद्यालय प्रांगण में जुआरियों, शराबियों का जमावड़ा लग जाता है इसके पहले भी चोरी की कोशिश हो चुकी है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि न तो चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाता ना ही प्रधानाध्यापक को तहरीर की रिसिविंग दी जाती है। अगर पुलिस चोरी के मामलों को खुलासा नही करती है तो शिक्षक संघ इसकी लड़ाई लड़ेगा।
खास बात यह है कि थाना क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालयों में चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस किसी भी विद्यालय की चोरी का खुलासा आजतक नही कर सकी है न ही मुकदमा दर्ज किया।इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।