यूपी के श्रममंत्री व कानपुर मंडल के प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि कानपुर की 18 हजार श्रमिक कॉलोनियों को लेकर चल रहे विवाद का जल्द ही निष्कर्ष निकलेगा। यूपी सरकार आवास विकास के साथ मिलकर कार्ययोजना बना रही है, इसे लेकर रिव्यू भी हो चुका है। सीएम योगी संग इस पर बातचीत हो चुकी है। कॉलोनियों में रहने वाले मजदूरों के हितों को देखकर ही पूरी योजना बनाई जाएगी। यह विवाद हर हाल में खत्म किया जाएगा।
बुधवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि लेबर कॉलोनियों में रहने वाले लोग घबराएं नहीं। हर बिंदु को समझकर ही मास्टर प्लान बनाया जाएगा। अन्य जिलों की श्रमिक कॉलोनियों को भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर की बंद पड़ी मिलों को चालू करने के लिए भी मंत्रणा हो रही है। इसे लेकर लखनऊ में बैठक हो चुकी है। इस पर कोई निष्कर्ष जल्द ही निकल सकता है। कहा, जिन मिलों के मजदूरों और कर्मचारियों को पैसा नहीं मिल रहा है, वह आकर अपनी बात रखें, उनका भी समाधान निकाला जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था खराब, काम हो रहा
अनिल राजभर ने कहा कि कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था खराब है, इसलिए आने-जाने में जाम का सामना करना पड़ता है। फिर भी अफसरों ने प्लान तैयार किया है, उस पर काम हो रहा है। जल्द ही बेहतर परिणाम सभी के सामने होंगे। आबादी के मुताबिक नए प्लान को लागू करने में समय लगेगा।
निकाय चुनाव कराना बड़ी चुनौती