इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ढेलमऊ गांव में नदी के किनारे के इलाके में मिला था अवशेष
अम्बेडकरनगर। अगर इंसान की हत्या होती है तो हल्ला गुहार भी करके खुद को बचाने का काम करता है। लेकिन बेजुबान अपनी जान बचाने के लिए कैसे गुहार लगाए। चिंता की बात तो यह है बेजुबानों की हत्या को रोकने में सभी विफल है। हम बात कर रहे हैं अम्बेडकरनगर जनपद के इल्तिफ़ातगंज कस्बे की जहां गोवध की सूचनाएं लगातार आ रही हैं। 17 अप्रैल को गोवध से जुड़ा मामला भी सभी के सामने आया लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले में खेल कर दिया। सूबे की योगी सरकार गोवंध के रोकथाम के लिए सख्त हैं लेकिन पुलिस की कारिस्तानी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
दो माह पूर्व में भी सामने आ चुका हैं गोकशी का मामले
इल्तिफ़ातगंज कब्जे के अलग – अलग हिस्सों से गोकसी की घटना सामने आई है,स्थानीय पुलिस ने ही शबाना पत्नी अमजद निवासी सहजौरा इल्तिफ़ात गंज थाना इब्राहिमपुर को बीते फरवरी माह में 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ जेल भेजा था लेकिन इस बार कस्बे के कुछ दूर दूसरे छोर पर ढेलमऊ गांव में गोवंश ( गाय ) के अवशेष मिले हैं घटना 17 अप्रैल की है। पुलिस को पता था कि आगे चलकर यह मामला गले की हड्डी बनेगा जिसको ध्यान में रखते हुए पृष्टभूमि तैयार की गई। उपनिरीक्षक जय किशन यादव ने पशु चिकित्सक को चिकित्सकीय जांच करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसपर अमल करते हुए पशु चिकित्सक पंकज सिंह और उनके सहयोगी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। सूत्र बताते हैं कि गोवध तो हुआ था लेकिन पुलिस के इशारे पर चिकित्सक ने गलत रिपोर्ट बनाई हालांकि यह चर्चा का एक अंश भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें : गोकशी जैसे गंभीर प्रकरण में खेल कर गई इब्राहिमपुर पुलिस,प्रमाण चौकाने वाले
चर्चाएं सही हैं या पुलिस
सूत्रों के अनुसार उपनिरीक्षक जय किशन यादव को गोवध की सूचना मिली थी और वे सहजौरा के आस-पास कृत्य में शामिल लोगों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए मौजूद थे। हालांकि जय किशन यादव की उक्त स्थान पर उपस्थिति उनके उस वक्त के लोकेशन निकालने पर साफ हो जाएगी। लोग बताते हैं की मिली सूचना सत्य भी थी और नदी का सहारा लेते हुए नाव से मांस उतारा गया। मांस कस्बे में ले जाया गया लेकिन पुलिस से बस इतनी चूक हो गई कि वे सोचते रहे गोकशी में शामिल लोग वापस आएंगे जबकि ऐसा नहीं हुआ लेकिन पुलिस को यह नहीं पता था कि वहां से कुछ ही दूरी पर ढेलमऊ गांव में गौ तस्कर गोकशी को अंजाम दे रहे हैं। जबकि तस्करों को पुलिस के उपस्थिति की भनक लग गई जिसके बाद ढेलमऊ में आधी कटी गाय छोड़ फरार हो गए। सुबह पुलिस को गाय के अवशेष मिलने की सूचना मिली जिसके बाद थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पाण्डेय ने घटना स्थल पर पहुंच कर गाय के अवशेष को कब्जे में लिया। उधर पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम करवाया गया किसी अपराधिक घटना का होना नही पाया। गाय को जंगली जानवरों ने खाया था। वहीं गाय के अवशेष की स्थिति गोवध के तरफ इशारा कर रही थी।