पीएम नरेंद्र मोदी , एपीजे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अखिलेश यादव, सचिन तेंदुलकर समेत देश के कई प्रसिद्ध और जाने-माने लोगों के नाम पर आम की नई प्रजाति का नाम रखने वाले पद्मश्री कलीमुल्लाह खान ने आम कई एक और किस्म तैयार की है जिसे उन्हें सुष्मिता सेन नाम दिया है। कलीमुल्लाह खान कहते हैं कि इस आम का वजन 38 ग्राम है।
कलीमुल्लाह खां कहते हैं कि उन्होंने इस आम का नाम सुष्मिता सेन के नाम पर इसलिए रखा क्योंकि वो अपनी सुदंरता के अलावा सामाजिक कामों के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है जिससे पता चलता है कि उनका मन भी बहुत सुंदर है। इसलिए उन्होंने इस आम का नाम सुष्मिता सेन के नाम पर रखा है।
जानकारी के मुताबिक कलीमुल्लाह खां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर भी आम की वैरायटी लगा चुके हैं जो लगभग तैयार है। पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां को दुनियाभर में मैंगो मैन के नाम से जाना जाता है। पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां ने आम की तरह-तरह की किस्में पैदा कर महीलाबाद का नाम दुनियाभर में मशहूर किया है। कलीमुल्लाह खां ने आम की सैंकड़ों नई प्रजातियों को जन्म दिया है। कलीमुल्लाह खां के द्वारा लगाए गए एक ही पेड़ में 300 तरह के आम निकलते हैं।