भारत-नेपाल सीमा 17 नवंबर की आधी रात से सील हो जाएगी। नेपाल में 20 नवंबर को मतदान है, इसके 72 घंटे पहले सीमा को सील करने का निर्णय लिया गया है। मतदान पूरा होने के बाद 20 नवंबर की आधी रात से सीमा खुलेगी। इसको लेकर दोनों देशों के अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। नेपाल के निर्वाचन आयोग के उप सचिव एवं सहायक प्रवक्ता कमल भट्टराई ने काठमांडू में हुई बैठक के बाद चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा से आवाजाही रोकने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है।
इसमें उन्होंने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय, आंतरिक हवाई उड़ान करने वाले यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा व हवाई टिकट के आधार पर आवागमन करने दिया जाएगा। मतदान के दिन भी एंबुलेंस, पानी टैंकर, दूध की गाड़ियां, दमकल, सूचना प्रसारण विभाग की गाड़ियां चलेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कपिलवस्तु राजीव पंथी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे सील रहेगी। सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेसियां व तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं।
मोबाइल लोकेशन से पता चलेगा अस्पताल पहुंचे डॉक्टर या नहीं, एप पर दर्ज होगी हाजिरी
– 17 नवंबर की आधी रात से सील होगा बार्डर, 20 को नेपाल में है मतदान
– 20 नंवबर की आधी रात से बार्डर फिर खुलेगा, आपात सेवाएं जारी रहेंगी
कपिलवस्तु, सीडीओ, धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल में संसदीय चुनाव को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर 72 घंटे बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं एसएसबी, कमांडेंट, मुकेश कुमार गुर्जर ने भी जानकारी दी और बताया कि चुनाव के मद्देनजर नेपाल सरकार की ओर से बॉर्डर बंद करने का ऑर्डर जारी किया गया है। इसे लेकर नेपाल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हो चुकी है। उनके सहयोग के लिए बॉर्डर को निर्धारित समय तक बंद रखा जाएगा।