अम्बेडकरनगर । बिजली विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा जिसकी चपेट में शनिवार को 11 लोग आए जिन पर बिजली विभाग के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
बताते चलें विजिलेंस टीम लखनऊ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक मध्यांचल क्षेत्राधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता अम्बा प्रसाद केनिर्देशन में प्रवर्तन दल टीम प्रभारी बृजेश्वर यादव अवर अभियंता रविंद्र कुमार के द्वारा चोरी छिपे अवैध रूप से कटिया कनेक्शन चलाने बाईपास चोरी के मामले में निर्मला देवी पत्नी दलसिंगार,सियाराम पुत्र राम नेवाज,शांति देवी पत्नी नन्दलाल,लालजी पुत्र देव नरायण,हीरालाल वर्मा पुत्र राम दुलार वर्मा निवासी ब्राहिमपुर कुसमा कोतवाली टांडा मनदेव पुत्र राम मिलन निवासी बेल्हारी कृष्ण कुमार पुत्र राम मूर्ति मिश्रा निवासी शिबलीपुर कोतवाली अकबरपुर दिनेश जायसवाल पुत्र राम उजागिर ,हरीराम यादव पुत्र रिंकू,निवासी भटौली कोतवाली टांडा राम अचल मास्टर पुत्र अज्ञात निवासी बसावनपुर कोतवाली टांडा, प्रदीप सिंह पालीवाल पुत्र राम नरायण निवासी स्टेडियम के पीछे कोतवाली अकबरपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया
इस समय प्रवर्तन दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।