स्वास्थ्य विभाग के जुगलबंदी से चल रहे हैं अवैध अस्पताल कार्यवाही शून्य
अम्बेडकरनगर। इल्तिफातगंज के झोलाछाप चिकित्सक बेलाल अहमद की बिल्डिंग पर लगा संजीवनी मैटरनिटी हेल्थ सेंटर तीसरा बोर्ड है जिसके सहारे अवैध कारोबार फलफूल रहा है। प्रशासन द्वारा यह बिल्डिंग कुछ वर्ष पूर्व सील कर दिया गया था लेकिन विभागीय सांठ-गांठ ने इस बिल्डिंग को खुलवा दिया। जिस समय यह बिल्डिंग सील हुई थी उस वक्त इस बिल्डिंग में हेरिटेज हेल्थ सेंटर नाम से अस्पताल चल रहा था जिसकी शिकायत आफताब अहमद नाम के युवक ने किया था जिसके बाद जिलाधिकारी रहे राकेश कुमार मिश्र ने पृष्ठांकन दिनांक 01.07.2019 के माध्यम से उक्त अस्पताल के लाइसेंस को निरस्त कर बिल्डिंग को सील करने और संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आदेश जारी किया था जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी टांडा के सहयोग प्राप्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा अधीक्षक ने इब्राहिमपुर पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग सील कर दिया।
आरोप था कि क्लिनिक का पंजीकरण करवाकर अस्पताल में ऑपरेशन करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी जांच हुई और आरोप सत्य पाया गया था। जिसके बाद कार्यवाही की गई थी।