- Advertisements -spot_img

Friday, September 22, 2023
spot_img

अपने बीच सीएम को देखकर बच्चे बजाने लगे ताली, फिर योगी ने छात्र के सिर पर हाथ रखकर दी बड़ी राहत

यूपी के गोरखपुर के एक स्कूल में अचानक पहुंचे सीएम योगी को देखकर बच्चे चकित रह गए। सीएम योगी को अपने बीच पाकर ये बच्चे तालियां बजाने लगे हैं। सीएम योगी ने इस दौरान स्कूल के बच्चों से संवाद भी किया। इस दौरान एक बच्चे के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया। स्कूल के एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया। दरअसल सीएम योगी गोरखपुर के संकेत विद्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने इन बच्चों को लेकर बड़ी राहत दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी। उनकी प्रतिभा का विकास होगा। आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा। संकेत विद्यालय तक आवागमन की कतिपय दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि इस विद्यालय तक आवागमन का रास्ता मिले। 

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार पूर्वाह्न हुमायूंपुर स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इन मूक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। काफी देर तक ताली बजाकर उन्होंने सीएम का अभिनंदन किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर सीएम योगी भी भावुक हो गए और उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानने के बाद मुख्यमंत्री ने सबको उपहार भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार काम रही है। सीएम योगी ने कहा कि काफी दिनों बाद इस विद्यालय आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। पहले इसका भवन जर्जर था, सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है। 

भाव मे होती है सशक्त अभिव्यक्ति: योगी

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
90FollowersFollow
842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img